कोरोना भूत ने जागरूक किया पालमपुर और भवारना
India Reporter Today
Palampur : Dr. K.S. Sharma
जे है कोई मजबूरी, या है कम कोई जरूरी.. ताहीं घरे ते निकलना … ऐसा ही कुछ सन्देश कोरोना भूत आज पालमपुर और भवारना की गलियों, बाजारों और गांवों में दे रहा था।
कांगड़ा जनपद के शहरों, गलियों, गॉवों में घूम घूम कर कोरोना भूत लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहा है। गुरुवार को कोरोना भूत ने पालमपुर और भवारना के बाजारों और गलियों में चिल्ला चिल्ला कर लोगों को कोरोना से कैसे बचा जा सकता है के प्रति जागरूक करता देखा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कांगड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। संचार के सशक्त माध्यम फोक मीडिया के प्रयोग से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार लोगों को कोविड-19 वायरस के खतरे के बारे जागरूक कर रहे हैं।
कोरोना भूत कोविड से बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। डबल मास्क लगाने के साथ समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने अथवा सेनीटाइज करने की सलाह दी जा रही है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाये जाने के साथ दो गज दूरी है बड़ी जरूरी सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित रूप में अपनाने की सलाह दी जा रहा रही है।
कोरोना भूत ने बुखार, खांसी, जुखाम और गले में दर्द इत्यादि होने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जाने की अपील की।