चुनावी दौर खत्म होते ही कोरोना ब्लास्ट कर देगा बेचैन

एक और Lockdown की ओर बढ़ रहा है भारत

0

चुनावी दौर खत्म होते ही कोरोना ब्लास्ट 

चुनावी दंगल के कारण सरकार फिलहाल गुमसुम

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
चुनावी माहौल गरमाने के साथ साथ कोरोना भी अपना डरावना चेहरा दिखाने लगा है। फिलहाल तो राजनीतिक दल चुनावी माहौल में व्यस्त हैं। लोग भी खुल कर चुनावी रंग में रंगे हुए हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए कोई भी कोरोना को अपने रास्ते में लाकर अपने रंग में भंग नहीं डालना चाहता। न ही सरकार मतदाताओं को डराने के मूड में है। सभी यह मान कर चल रहे हैं कि जैसे-तैसे चुनाव निपटा लिए जाएं, फिर देखा जाएगा।
सामने न सही, अंदर खाते कोरोना की डरावनी तस्वीर लोगों को डरा रही है। झकझोर रही है।
जैसे ही चुनावी माहौल खत्म होता है कोरोना की असली तस्वीर हमारे सामने होगी। मौजूदा हालात के चलते देश एक और लॉकडाउन की ओर बढ़ता दिख रहा है। जैसे ही चुनावों के बाद लोगों की टेस्टिंग ज़ोर पकड़ेगी, कोरोना अपना नंगा नाच दिखाना शुरू कर देगा, ऐसा प्रतीत होता है।
ऐसा हो भी क्यों न। लोग कोविड 19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। न फेस मास्क, न हैंड सैनीटाईज़ेशन, न सोशल डिस्टनसिंग। खुलेआम, बेलगाम घूम रहे हैं। न खुद की जान की फिक्र, न दूसरे की।
चुनावी रैलियों में लोगों की अंधाधुंध भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में महामारी क्यों नहीं अपने बाजू फैलाएगी। कोरोना की सेकंड वेव को हमने जानबूझ कर निमंत्रण दिया है, इसके दूरगामी दुष्परिणाम भी झेलने होंगे।
अब यह समझ लीजिए, चुनाव गया और कोरोना का खतरनाक पिटारा खुला। हालात से जूझने के लिए सबको सतर्क रहने की ज़रूरत है वरन हालात भयावह हो सकते हैं। एक और लॉकडाउन देश को किस दिशा में ले जाएगा, इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.