लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 20,400 हो गई है. लद्दाख में संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 72 है. वहीं पिछले 24 घंटे में चार मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,121 हो गई है.
पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोविड संक्रमण से 207 लोगों की मौत हुई है. इनमें लेह में 149 लोगों ने दम तोड़ा है और करगिल में 58 लोग बीमारी का शिकार बने हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को दोनों जिलों में 2,162 से ज्यादा सैंपल्स की कोरोना जांच हुई. इनमें से करगिल में 1,235 और लेह में 927 सैंपल्स की जांच हुई.
लद्दाख में बीते दिन संक्रमण से नहीं हुई एक भी मौत
लद्दाख में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. सोमवार को चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई और ये सभी लेह के थे. इसके साथ ही लद्दाख में एक्टिव मामलों की संख्या 72 हो गई है, जिसमें लेह में 54 और कारगिल जिले में 18 शामिल हैं. वहीं, बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 28,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,19,98,158 हो गई.
देश भर में कोरोना से 373 मरीजों की मौत
जबकि इस दौरान 373 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,28,682 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,88,508 लाख हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 41,511 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या अब 3,11,80,968 हो गई है.