न वैक्सीनेशन होगी और न ही कोरोना के टैस्ट

 न वैक्सीनेशन होगी और न ही कोरोना के टैस्ट

0

 

न वैक्सीनेशन होगी और न ही कोरोना के टैस्ट

INDIA REPORTER TV
GURDASPUR
रोहित गुप्ता और जोगिंदरपाल हैप्पी की रिपोर्ट
एक जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को करोना वैक्सीन लगवाने और टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वैक्सीन खत्म होने के साथ-साथ रुलर नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर जाने के बाद वैक्सीनेशन और करोना टेस्टिंग का काम आज लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है । हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि ठेके पर काम करते 20 25 साल हो गए हैं इस दौरान वे सरकार से लगातार उन्हें पक्के करने की मांग करते आ रहे हैं मगर सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है। अपनी मांगों को दोहराते हुए कर्मचारियों ने आज टेस्टिंग वैक्सीनेशन और इमरजेंसी सेवाओं का काम भी पूरी तरह से बंद रखा। उधर आइसोलेशन वार्ड के अधिकारी‌ डा. भूपेंद्र सिंह सैनी ने कहा के आइसोलेशन वार्ड से संबंधित डॉक्टरों की टीम ने आज टेस्टिंग का काम तो रुकने नहीं दिया मगर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काम बेहद प्रभावित होगा।
उन्होंने कहा कि विशेषता ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग ‌के इलावा शहरी इलाकों में भी ‌होम आइसोलेशन और इमरजेंसी सेवाओं के काम पर कर्मचारियों की हड़ताल का काफी प्रभाव पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.