..अब भवारना के कोरोना वारियर्स बने जरूरतमंद लोगों के लिए “मसीहा”

भवारना की युवा पीढ़ी ने उठाया जरूरतमंद लोगों की मदद का बीड़ा

0

 

अब भवारना के कोरोना वारियर्स बने जरूरतमंद लोगों के लिए “मसीहा”

भवारना की युवा पीढ़ी ने उठाया जरूरतमंद लोगों की मदद का बीड़ा

India Reporter Today

Bhawana : Shivalik Nariyal

ब तक 101 राशन की किटें बनाकर बांट चुके है जरूरतमंद लोगों में,आगे भी जारी रहेगा सिलसिला

भले ही वैश्विक महामारी कोरोना ने सबकी हालत खराब कर दी है लेकिन इस सब के बीच भवारना के युवाओं ने लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।और एक टीम बना कर जुट गए हैं जरूरतमंद लोगों की मदद करने में।
कोरोना महामारी के दौर में बनी विषम परिस्थियों के बीच जहां बहुत से लोगों खाने पीने की वस्तुओं से लेकर दवाईयों तक के पैसे नहीं है ऐसे में भवारना के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा स्वयं ही उठाया है।
“कोरोना वारियर्स भवारना” के नाम से शुरू किए गए इस अनोखे अभियान में युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपने नम्बर भी जारी किए हैं जिन फोन नम्बरों पर जरूरतमंद लोग उनसे किसी भी प्रकार की मदद मांग सकते हैं।
पंचायत समिति सदस्य सोनी गुप्ता की पहल से इस संस्था का गठन हुआ है जो एक टीम में काम कर रही है।
……………….

शाम को खुद राशन किटें बनाकर, सुबह निकल जाते हैं बांटने

कोरोना वारियर्स भवारना के युवा अपने साधनों व लोगों की मदद से राशन ओर दवाइयां इकट्ठी कर रहे हैं जिन्हें बाद में राशन कीटों का रूप भी वह खुद दे रहे हैं।टीम के सभी युवा एक जगह इकट्ठे होकर राशन की किटें जिनमें आटा, चावल से लेकर सभी जरूरी खाने का सामान पैक किया जा रहा है। यह युवा शाम को इकट्ठे हो जाते है और इस काम को अंजाम देते हैं।इसके यह पंचायत प्रतिनिधियों की मदद
जरूरतमंद लोगों को ढूंढने में ले रहे हैं।संस्था के युवा केवल भवारना ही नहीं अपितु आस पास के गांव, बारी ,आरठ, घोरनड्ड,समलेना,चन्जेहड़,सिहोल,हेन्जा,टियालु,समेत अन्य गांवों में भी सम्पर्क साध कर जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें राशन व अन्य तरह की मदद कर रहे हैं।

अब तक कर चुके हैं 101 जरूरतमंद लोगों की दे चुके हैं राशन किटें

पंचायत समिति सदस्य सोनी गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम में सौरभ डोगर,कनव, चिराग,सिद्धार्थ,हन्नी,अभिषेक,रूपांश,सन्नी बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं।सब युवा एक टीम वर्क की तरह काम कर रहे हैं।अब तक “कोरोना वरियर्स भवारना “ने 101 जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनके घर द्वार जाकर राशन किटें दी हैं।उन्होंने बताया कि इसमें समाजसेवी लोगों की भी काफी मदद उन्हें मिल रही है जिनके बलबूते कोरोना वरियर्स लोगों की मदद करने में सफल रही है।टीम के युवा भी अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं जिसमें काफी लोगों की अच्छी परिक्रियाए मिल रही हैं और लोग उनसे जुड़ रहे हैं।संस्था के पास जरूरतमंद लोगों को देने के लिए चार पीपीई किटें ओर पांच ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध हैं।

….इससे पहले कर चुके हैं भवारना को सैनिटाइज़ड

कोरोना वारियर्स टीम के युवा ऐसा नहीं है कि वह पहली बार जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहे है यह युवा पहले भी हर समाजिक कामों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं जिनमें सौरभ डोगर का अहम रोल रहा है।टीम के युवा इससे पहले भवारना बाजार समेत अस्पताल, पुलिस थाना,बैंक और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर खुद सैनिटाइज़ड कर चुके हैं।कोरोना वरियर्स भवारना के युवाओं के इस महामारी में इस तहर के काम करने के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है।यदि कोई भी जरूरतमंद इनसे सम्पर्क करना चाहे तो वह 980510672 या 9736233322 पर सम्पर्क कर सकता है।
(शिवलिक नरयाल,भवारना)
फ़ोटो…
राशन किटें बनाते कोरोना बारियर्स भवारना के युवा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.