22 जनवरी को होगी पंचायत समिति और ज़िला परिषद् के मतों की मतगणना

उपायुक्त, राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया

0

22 जनवरी को होगी पंचायत समिति और ज़िला परिषद् के मतों की मतगणना
मतपेटियों और मतगणना के लिए स्थानों का चयन

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

उपायुक्त, राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला कांगड़ा के ज़िला परिषद् एवं पंचायत समिति के 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 होने वाले चुनाव में मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम और 22 जनवरी, 2021 को होने वाली मतगणना के लिए स्थानों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धर्मशाला की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन में रखा जाएगा तथा मतगणना भी प्रयास भवन में ही की जाएगी। विकास खण्ड पंचरूखी की मतपेटियों को कनिष्ठ अभियंता, पंचरूखी के कमरे में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हाल में होगी। विकास खण्ड देहरा की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहरा के प्रथम तल में रखा जाएगा तथा मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास नगरोटा बगवां में मतपेटियों को सुरक्षित रखने और मतगणना भी राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में ही होगी। विकास खण्ड भवारना की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के द्धितीय तल के परीक्षा हॉल एक में रखा जाएगा जबकि मतगणना द्धितीय तल के परीक्षा हॉल दो में होगी।
इसी प्रकार विकास खण्ड, नगरोटा सूरियां की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगरोटा सूरियां में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, सुलह की मतपेटियों को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल के कमरा नम्बर तीन व छः में रखा जाएगा और मतों की गणना एस.ए.एस. हॉल में होगी। विकास खण्ड, कांगड़ा की मतपेटियों को राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागृह के साथ वाले कमरे में रखा जाएगा और मतगणना सभागृह में होगी। विकास खण्ड बैजनाथ की मतपेटियों को बचत भवन बैजनाथ में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड फतेहपुर की मतपेटियों को विकास खण्ड अधिकारी के कार्यालय के कमरा नम्बर 10 व 11 में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हॉल में होगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड, परागपुर की मतपेटियों को पुराना पंचायत समिति हॉल में रखा जाएगा और मतगणना कृषि विभाग के गोदाम नम्बर-दो में होगी। विकास खण्ड, रैत की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड लम्बागांव की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लम्बागांव में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, नूरपुर की मतपेटियों को बचत भवन में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, इन्दौरा की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में रखा जाएगा और वहां पर ही मतगणना होगी।

पंचायत चुनावों के लिए पूर्वाभ्यास  

पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 को होने वाले चुनावों के लिए आज उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), हरीश गज्जू की अध्यक्षता में कॉलेज ऑडिटोरियम में पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास के दूसरे चरण में 228 पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, चुनाव कानूनगो, पंचायत निरीक्षक ने चुनाव सम्बन्धी जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.