अखबारी इश्तहार

Court Notice

0

 अखबारी इश्तहार

व अदालत नायब तहसीलदार एवं सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी सुलह उपतहसील सुलह जिला कांगडा हि० प्र०

किस्म मु० : नाम दरूस्ती

तारीख पेशी : 24/08/2021

राम दास पुत्र बालो राम पुत्र शिव राम निवासी गांव व डा० शमूला उपतहसील सुलह, जिला कांगड़ा हि

बनाम

आम जनता ।

विषय : नाम दरूस्ती करवाने बारे ।

प्रार्थी राम दास पुत्र बालो राम पुत्र शिव राम निवासी गांव व डा० शमूला, उपतहसील सुलह, जिला कांगड़ा हि० प्र० ने इस अदालत में प्रार्थना पत्र मय ब्यान हलफी द्वारा सूचित किया है कि प्रार्थी का सही नाम राम दास पुत्र बालो राम है, परन्तु महाल शमूला के राजस्व अभिलेख में विपतू राम दर्ज कागजात माल है जोकि गलत है । अतः प्रार्थी के नाम की दरुस्ती करने उपरान्त सही नाम दर्ज कागजात माल किया जाए ।

अतः इस मुस्त्री मुनादी द्वारा आम जनता को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त नाम की दरूस्ती धर्मेन्द्र पुत्र किशोरी की बजाए मोहिन्द कुमार उपनाम धर्मेन्द्र पुत्र किशोरी लाल करने बारे यदि किसी को कोई एतराज हो तो वह दिनांक 24/08/2021 को असालतन या वकालतन इस कार्यालय में हाजिर होकर उजर पेश कर सकता है। हाजिर न आने की सूरत एक तरफा कार्यवाही अमल में जाई जाएगी में

आज दिनांक 27/07/2021 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया ।

सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी सुलह जिला कांगडा हि प्र ।

_________________________________

 

अखवारी इश्तहार

व अदालत नायब तहसीलदार एवं सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी सुलह उपतहसील सुलह जिला कांगडा, हि० प्र०

किस्म मु० • नाम दरुस्ती

तारीख पेशी: 10/08/2021

उधम चन्द उपनाम उचा सिंह पुत्र शुभकरण महाल जसू उपतहसील सुलह, जिला कांगडा हि० प्र० ।

बनाम

बनाम आम जनता ।

विषय : दरुस्ती करवाने बारे ।

प्रार्थी उधम चन्द उपनाम उधा सिंह पुत्र शुभकरण महाल जसु, उपतहसील सुलह, जिला कांगडा हि० प्र० ने इस अदालत में प्रार्थना पत्र मय व्यान हलफी द्वारा सूचित किया है कि प्रार्थी का सही नाम उधम सिंह पुत्र शुभकरण है, परन्तु राजस्व अभिलेख महाल जसूं में उधम चन्द पुत्र शुभकरण दर्ज कागजात माल है जोकि गलत है । अतः प्रार्थी के नाम की दरूस्ती करने उपरान्त सही नाम दर्ज कागजात माल किया जाए ।

अतः इस मुस्त्री मुनादी / अखबारी ईश्तहार द्वारा आम जनता को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त नाम की दरूस्ती करने बारे यदि किसी को कोई एतराज हो तो वह दिनांक 10/08/2021 को असालतन या वकालतन इस कार्यालय में हाजिर होकर उजर पेश कर सकता है। हाजिर न आने की सूरत में एक तरफा कार्यवाही अमल में जाई जाएगी ।

आज दिनांक 27/07/2021 को हमारे हस्ताक्षर व मोहर सहित जारी किया गया

सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी सुलह जिला कांगडा हि० प्र०

Leave A Reply

Your email address will not be published.