अदालतीं नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा, हि०प्र०।
मुकदमा न.- 10/NT/2025
तारीख पेशीः 15.02.2025
मिलाप चन्द पुत्र मिनकू राम निवासी वार्ड नम्वर 14, बनूरी, नगर निगम पालमपुर, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र०।
बनाम
आम जनता
प्रार्थना पत्र अधिनियम धारा 13 (III) जन्म एंव मत्यू पंजीकरण अधिनियम, 1969
मिलाप चन्द पुत्र मिनकू राम निवासी वार्ड नम्वर 14, बनूरी, नगर निगम पालमपुर, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० ने इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है कि प्रार्थी का जन्म वार्ड नम्वर 14, बनूरी, नगर निगम पालमपुर में दिनांक 20.03.1963 को हुआ है, लेकिन सम्वन्धित ग्रांम पंचायत बनूरी हाल नगर निगम पालमपुर के अभिलेख में दर्ज न है।
अतः अब इश्तहार द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस बारे किसी व्यक्ति को कोई भी एतराज हो तो वह दिनांक 15.02.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अदालत में प्रातः 11:00 बजे हाजिर होकर अपनी आपती दर्ज करवा सकता है। बाद गुजरने मियाद कोई भी उजर या एतराज काविले समायत न होगा तथा प्रार्थी के जन्म पंजीकरण के आदेश नगर निगम पालमपुर को पारित कर दिये जायेंगे।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@
अदालती नोटिस
व अदालत नायव-तहसीलदार एंव कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील पालमपुर जिला काँगड़ा हि०प्र०।