INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत मारण्ड़ा के पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रस्ट के सदस्य शान्ति शर्मा अध्यक्ष ट्रस्ट, नरेन्द्र गोतम कोषाध्यक्ष, पुरषोत्तम कटोच सदस्य, डाक्टर कुलदीप मिश्रा, विजय कटोच, रविन्द्र सूद, तुषार शर्मा व नीलम मलिक पार्षद नगरनिगम पालमपुर वार्ड नंबर 10 मारण्ड़ा में साई मंदिर में इकट्ठे हुए।
*कोरोना मरीजों के लिए साहारा बना साई सेवा ट्रस्ट*
सरकार के दिशा-निर्देशोंनुसार और माननीय मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर और हमारा कुशल प्रशासन जिनके आदेशोनुसार चार-चार सदस्यों का ग्रुप बना कर *भगवान से प्रार्थना की कि हे परमपिता परमेश्वर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में जिन परिवारों के सदस्य पौजिटिव आ रहें हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र ठीक कर देना*।
ट्रस्ट के सदस्यों ने चार-चार के दो ग्रुप बना कर पहले मारण्डा बाजार में जो बिना मास्क घूम रहे थे उन्हें मास्क दिए और समझाया की इस विमारी में *बिना मास्क घूमना ठीक नहीं*।
आज साईं सेवा ट्रस्ट पंजीकृत के सदस्यों ने कालू की हट्टी और मारण्ड़ा में जो पौजटिव परिवार थे उनके घरों में जा कर उन *परिवारों का होंसला अफजाई की और उन्हें ट्रस्ट की ओर से फ्रूट, जूस, विस्कुट, साईं विभूति, साईं आशीर्वाद फोटो व अन्य सामान दिया*।
और हर घर में प्रार्थना की है साईं बाबा जी इस परिवार में शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ देना।
ट्रस्ट के सदस्यों ने अनुभव किया की आज कुछ परिवार ऐसे थे जिनकी सहायता करना जरूरी था।
साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत मारण्ड़ा के सदस्यों ने आज निर्णय लिया की यह सेवा हम जब-तक यह वैश्विक महामारी कोविड 19 पूरी तरहां से ठीक नहीं हो जाती हम साईं बाबा जी की कृपा से सेवा कार्य जारी रखेंगे।
*साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत मारण्ड़ा के अध्यक्ष शान्ति शर्मा ने उपायुक्त कांगड़ा एवं उपमण्डल अधिकारी पालमपुर जिनके आदेशोनुसार सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं काम कर रही है, और सभी ट्रस्ट के सदस्यों का आभार व्यक्त किया की सभी सदस्य इस मुश्किल घड़ी में तन-मन-धन से भगवान श्री सत्य साईं बाबा जी जो सत्य, अहिंसा, प्रेम और मानवता के पुजारी थे और शिरडी साईं बाबा जी कहते थे कि सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं और सत्य साईं बाबा जी कहते थे कि
*”मानव सेवा ही माधव सेवा हैं*“
अतः साई सेवा ट्रस्ट का गठन भी इसु उद्देश्य की पूर्ति हेतु हुआ है, और साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत मारण्ड़ा के सभी सदस्य हमेशा ही इन्हीं आचरणों पर सेवा कर रहे हैं।
शान्ति शर्मा अध्यक्ष ट्रस्ट