आप तो दुनिया छोड़ चले जायेंगे, पर पीछे आपका परिवार कैसे मैनेज करेगा ?

कोविड ने एक बात तो समझा दी, जीवन की कोई निश्चितता नही है। ...पर इससे आपने क्या सीखा?

0

मित्रों
कोविड ने एक बात तो समझा दी, जीवन की कोई निश्चितता नही है। …पर इससे आपने क्या सीखा?

*अति महत्वपूर्ण बात ध्यान से पड़े व समझे*

India Reporter Today

Rajesh Suryavanshi

आप तो दुनिया छोड़ चले जायेंगे, पर पीछे आपका परिवार कैसे मैनेज करेगा ?

मैं आय की बात नही कर रहा, उसके लिये ईश्वर कुछ न कुछ व्यवस्थाएं कर ही देता है परंतु व्यक्ति के जाने या यूं ही कहें घर कर्ता के जाने के बाद के अन्य झमेलों की बात कर रहा हूँ। अतः ऐसे में कुछ बातें ध्यान रखने के लिये बहुत जरूरी है।

1. 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति अपनी will/वसीयत जरूर बनाये। इससे आपके उत्तराधिकारी, पत्नी बच्चो को आपके नाम की प्रॉपर्टी अपने नाम में ट्रांसफर कराने में अधिक समस्या नही होती।

2. आपने जो भी जीवन बीमा लिए हुए है, उनके पालिसी डॉक्यूमेंट एक फ़ाइल में लगा कर, एक डायरी में सबकी डिटेल लिख करके रखे। वह डायरी अपनी पत्नी या कम से कम घर के किसी एक समझदार सदस्य की जानकारी में रखे।

3. इसी तरह डायरी में सब बैंक खातों, लाकर आदि की डिटेल भी रखे।

4. साथ ही अपने इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर आदि की जानकारी भी लिखे।

5. उपरोक्त 2,3 व 4 के लिये आप उन लोगों के नाम व मोबाइल न भी लिख दे जिनसे आपके परिवारजन आकस्मिक स्थिति में मदद ले सके और उंन्हे अनावश्यक इधर उधर भटकना न पड़े।

6. प्रत्येक बैंक अकॉउंट या इन्वेस्टमेंट में अपना नॉमिनी का उल्लेख ज़रूर करवा दें।

7.आपके मुख्य परिचय पत्र, PAN, आधार एवम पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी भी पालिसी की फ़ाइल में लगा कर रखे।

8.यथा सम्भव कोशिश करे कि आपका जीवन साथी आत्मनिर्भर हो .., उसे अपने साथ दुकान, आफिस के कार्यों के बारे में जानकर बनाये और सम्भव हो तो कभी कभार ही सही, अपने व्यवसाय के कार्यों में शामिल करें। सम्भव हो तो उन्हें कोई न कोई जॉब जरूर कराए, या कोई काम घर से ही हॉबी के तौर पर कराए, जिससे कुछ आय होती हो और उनका आत्मविश्वास भी बना रहे।

9. अपने वर्कप्लेस की चर्चा नित्य अपने परिवारजन के साथ जरूर करें।

10. जीवन बीमा के साथ साथ मेडिक्लेम पॉलिसी जरूर ले। इन्वेस्टमेंट प्लान रिस्क कवर प्लान के साथ साथ बच्चो की एजुकेशन को कवर करने के लिये भी अनेक प्लान आते है वो ले।

11. अपनी मुख्य लेनदारी और देनदारी का जिक्र परिवार में जरूर करे। जिससे सबको पता रहे।

12. बचत में विश्वास रखे,अनावश्यक खर्चो से बचे। पान्डेमिक जैसी आपात स्थिति के लिये सेविंग करे। सिंपल तरीका अपनाए कि जो आपकी मासिक आय है उसका कम से कम 25% किसी भी तरीके से बचाएं। कोई बात नही लोग आपको कंजूस की परिभाषा में शामिल करते है तो। आपात स्तिथि में वो लोग नही आएंगे आपकी मदद को, अतः बेचिन्त रहे।

13. बिटिया के दहेज जोड़ने से अधिक चिंता उसको शिक्षित करने और उसे आत्मनिर्भर बनाने की करे।

14. विनम्र बने। पड़ोसी और परिवार से बना कर रखे। कम से कम जीवन मे कुछ सच्चे मित्र भी बनाये जो आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के लिये संकटमोचक की भूमिका निभाएं।

*Stay Home*
*Stay Safe*
*Mask Up*

Leave A Reply

Your email address will not be published.