जिला में अब तक 374094 को लगी कोविड वैक्सीन

जिला में अब तक 374094 को लगी कोविड वैक्सीन

0

जिला में अब तक 374094 को लगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 16 जुलाई – कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार 16 जुलाई को 1567 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 282786 को वैक्सीन की पहली तथा 91308 को दोनों डोेज लगाई जा चुकी है जिससे 374094 को टीकाकरण का लाभ मिला है।
शनिवार को 45 प्लस को इन केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि शनिवार 17 जुलाई को जिला के 29 केन्द्रों पर 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, पीएचसी चुरुरू, पीएचसी चक्रसराय, एचएससी गंगोटी, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी बौल, सीएच हरोली, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी बीटन, सीएचसी भदसाली, जीपीएस पूबोवाल, पीएचसी पंजावर, एचएससी जननी, जीपीएस बसदेहड़ा, जीपीएस झलेड़ा, एचएससी जलग्रां, एचएससी झूडोवाल, एचएससी फतेहवाल, एचएससी रामपुर, एचएससी नंगड़ां, एचएससी जनकौर, जीएसएसएस संतोषगढ़, जीएसएसएस डंगेहड़ा, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी समूर कलां, एचएससी बडसाला व आरएच ऊना में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.