कोविड के रोगियों की तेज़ी से वढ़ रही संख्या बनी गहन चिन्ता का विषय : गुरदर्शन गुप्ता, CMO

अपील

0

अपील


जिला काँगड़ा में कोविड के रोगिओं की संख्या दिनों दिन जिस प्रकार वढ़ रही है वह सभी के लिए चिंता का विषय है. कुल रोगियों की संख्या 10000 से अधिक है, एक्टिव केसेस भी 1000 से अधिक हैँ, व असामायिक मौतों का आंकढ़ा 250 को पार कर चुका है. इस से भी ज्यादा चिंता का कारण पिछले कुछ दिनों में इन आंकढ़ो में हुई अकस्मात वढ़ोतरी है. आप सभी के सहयोग से ही हम ने पिछले एक वर्ष से इस महामारी का सामना किया है, और स्वास्थ्य विभाग व प्रशाशन इस मुश्किल दौर में भी आप सब के सहयोग से इस गंभीर स्तिथि से निपट लेगा. वर्तमान परस्थिति में सब से आवश्यक है,
covid appropriate behaviour (दो गज की दूरी, मास्क का सही प्रयोग, हाथों की वार वार सफाई )
इस के अतिरिक्त भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से वचे, covid जैसे लक्षण होने पर या किसी covid के रोगी के संपर्क में आने पर अपने को क्वारंटाइन करें व सवेच्छा से नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में अपनी जाँच करवाएं,
इस के साथ साथ सरकार द्वारा covid टीकाकरण अभियान में 45 साल से अधिक के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है, कल तक 182000 लोगों को टीकाकरण की एक डोज़ दी जा चुकी है, इसी कड़ी के अंतर्गत इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों के टीकाकरण का प्रयास किया जायेगा,
मेरा आप सब से अनुरोध रहेगा कि आप इस में सहयोग करें ताकि हम इस मुश्किल दौर से निकल सकें
धन्यवाद
डॉ गुरदर्शन गुप्ता
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
काँगड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.