औपचारिकताएं पूर्ण होने पर बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर: उपायुक्त
औपचारिकताएं पूर्ण होने पर बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर
औपचारिकताएं पूर्ण होने पर बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर: उपायुक्त
INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर के मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की थी।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आगामी तैयारियां पूर्ण करने के लिए वन मंत्री को पत्र लिखा गया है और शीघ्र ही मलकवाल में भी कोविड पॉजिटिव रोगियों का इलाज सम्भव होगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपने आवास पर कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि सुधीर शर्मा को इस सम्बंध में पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में ऑक्सीजन-मैनिफोल्ड की व्यवस्था के साथ 50 बिस्तरों की व्यवस्था, मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वार्ड बॉय और सेनिटेशन वर्कस बारे पूर्ण विवरण तीन दिन के भीतर मांगा गया है ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।