सीपीएस के आदेश पर मैकेनिकल विंग ने बचाया भुंतर में एक करोड़ का पुल मरम्मत कार्य के साथ जनता को पुरा दिन दी पैदल चलने की सुविधा
सीपीएस के आदेश पर मैकेनिकल विंग ने बचाया भुंतर में एक करोड़ का पुल
मरम्मत कार्य के साथ जनता को पुरा दिन दी पैदल चलने की सुविधा
पारला भुंतर का छोटा पुल भी बाढ़ से है क्षति ग्रस्त अब एक मात्र सहारा बैली ब्रिज
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
भुंतर, 17 जुलाई । बाढ़ ने भुंतर के दोनों पुलों को क्षति पहुंची है। पारला भुंतर का छोटा पुल जनता की पैदल आवाजाही के लिए पहले ही बंद हैं। वहीं भुंतर के बैली ब्रिज से कुछ समय जनता की आवाजाही चली रही लेकिन जब रात को पाबंदी के बाद भी गाडियां यहां से निकली तो यह पुल झुक गया। फिर विभाग ने जनता की आवाजाही भी बंद कर दी थी क्योंकि आधारशिला हिलने व दीवार के ऊपरी हिस्से के गिरने से पुल का एक किनारा ब्यास नदी में झुक गया ।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जैसी रविवार को पुल का निरीक्षण किया तो देख पुल तो खतरे की जद में हैं। उन्होनें विभाग को शीघ्र ही पुल की रिपेयर के आदेश जारी किए। यांत्रिक मंडल कुल्लू के अधिभाषी अभियंता जीएल ठाकुर ने भी तुरंत प्रभाव से एक्सन लिया और उन्होनें कर्मचारियों को बैली ब्रिज को बचाने के साथ रिपेयर के आदेश उसी समय दिए। कर्मचारियों ने छुट्टी के दिन रविवार को भी जी तोड़ मेहनत की और उस पुल को बचाने के साथ मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया। यहीं नहीं जनता को पैदल चलने की सुविधा देने के साथ पुल का कार्य चालू रखा जो बहुत बड़ी बात थी। जनता इसके लिए सीपीएस सुंदर ठाकुर व विभाग की तारीफ कर है आम जनता का कहना है कि हमें दिनचर्या के लिए पैदल आने जानें दिया गया । नहीं तो हमें इस गंभीर स्थिति में बजौरा हो कर आना जाना पड़ता जो हमारे लिए बहुत मुश्किल था । वहीं भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप व उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव रविंद्र परमार,कोषाध्यक्ष ऋषी, सदस्य झाबे राम पहलवान सहित तमाम सदस्यों ने मैकेनिकल बिंग के अधिशाषी अभियंता व कार्य में जुटे तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। वहीं सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा है कि स्थित देख कर पुल का आगामी निर्णय लिया जायेगा लेकिन पैदल चलने व एंबुलेंस की आवाजाही हो सकती है ।