शुक्रिया CPS सुन्दर ठाकुर जी! भुंतर की जनता ने सीपीएस सुंदर ठाकुर का जताया आभार

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

भुंतर की जनता ने सीपीएस सुंदर ठाकुर का जताया आभार

BHUNTAR

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

MUNISH KOUNDAL

आपदा की घड़ी में भुंतर पुल सुविधा के साथ दी सोलर लाईट व सीसी टीवी की सौगात, हाथीथान रोड़ निर्माण तेज

भुंतर, 11 अगस्त। सीपीएस सुंदर ठाकुर के जनहित के कार्यों के चर्चे अब जनता की जुबान पर है। आपदा की घड़ी में सुंदर ठाकुर जनता के साथ खड़े रहे और प्रभावितों को सहायता प्रदान की । इसके लिए वीरवार को भुंतर की जनता ने मणिकर्ण – भुंतर- गड़सा को जोड़ने वाले पुल पर पहुंच कर हिमाचल सरकार व सीपीएस सुंदर ठाकुर का आभार प्रकट किया।

यहीं नहीं सुंदर ठाकुर के जनहित कार्य करवाने की क्षमता को देख जनता ने सरकार के पक्ष में नारे भी लगाए। जनता का कहना है कि हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त भुंतर पुल को सुंदर ठाकुर की सूझबूझ ने जहां नदी में गिरने से बचाया। वहीं विभाग को मरम्म्त के आदेश देकर इसे शीघ्र गाडियों की आवाजाही के लिए तैयार करवाया। इसी के साथ पुल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। ताकि यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी तीसरी आंख की निगरानी में रहे और पैदल चलने वाले भी कैमरे की कैद में होंगे। वही रात के अंधेरे से निजात दिलाने के लिए पुल पर सोलर लाइट भी लगाई गई । सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइट लगने से यहां पर अपराधी के घटनाओं पर भी विराम लगेगा वहीं भारी वाहनों पर भी तीसरी आंख का पहरा रहेगा । भुंतर का पुल किसानों -बागवानों सहित आम जानता के लिए आति महत्वपूर्ण है । सभी जानते हैं बैली ब्रिज की वजह से यहां पर जाम लगता था उसके लिए जनता ने काफी समय से संघर्षरत थी। हालांकि इन्ही समास्याओं को लेकर भुंतर सुधार समिति का भी गठन हुआ।

अब सुंदर ठाकुर की रहनुमाई में यहां डबल लेन पुल भी शीघ्र लगने की संभावनाएं बढ़ चुकी है क्योंकि उन्होंने पुल का शिलान्यास कर दिया है । हालंकि बाढ़ ने इस कार्य में बाधा उत्पन्न की लेकिन फिर भी शीघ्र पुल कार्य के होने की उम्मीद है। भुंतर की जनता ने भुंतर पुल की मरम्मत कार्य को शीघ्र करवाने व इस पर सीसीटीवी कैमरे व लाइट की सुविधा देने सहित हाथीथान रोड़ का कार्य युद्व स्तर पर करवाने के लिए सुंदर ठाकुर का आभार व्यक्त किया। सरकार का धन्यवाद करने के इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर, काग्रेस नेता बलविंदर सिंह उर्फ घुंघर, रणजीत सिंह, बड़ा भूईंन के उपप्रधान श्याम सुंदर महंत व स्थानीय जनता में कर्मा बोध, घनश्याम वर्मा, पैने राम, नवीन चौधरी, शिव उप्पल, कमला व पिंकी आदि उपस्थित रहे।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.