देशों की टीमें होटल रैडिसन ब्लू कण्डी में ठहराव करेंगी

0

जैसा कि आप सभी को विदित है कि दिनांक 26 व 27.02.2022 को धर्मशाला में BCCI द्वारा प्रायोजित दो टी-20 क्रिकेट मैच HPCA क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत व श्रीलंका के बीच होने निर्धारित है।

दोनों देशों की टीमें होटल रैडिसन ब्लू कण्डी में ठहराव करेंगी। उपरोक्त दोनों टी-20 मैचों के दृष्टिगत ज़िला कांगड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए हैं तथा होटल रैडिसन ब्लू कण्डी व HPCA क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की सुरक्षा तीन सुरक्षा घेरों में व्यवस्थित की गई है।

इसके अतिरिक्त यातायात व सुरक्षा प्रबंधों को विभिन्न सैक्टर में विभाजित किया गया है। दोनों टी-20 मैचों में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु हिमाचल प्रदेश पुलिस व विभिन्न सुरक्षा इकाईयों के 1000 से 1200 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी तैनात होंगे।

दोनों मैचों के दौरान विस्फोटक रोधी जांच प्रशिक्षत दस्तों/ प्रशिक्षत श्वान दस्ते द्वारा करी जाएगी व क्रिकेट स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र पर अबांछनीय गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी CCTV कैमरों व ड्रोन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।

धर्मशाला में क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा हेतु 09 मुख्य स्थानों पर निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनमें छोटे चोपहिया वाहनों के लिए पुलिस ग्राऊण्ड धर्मशाला, B.Ed. कॉलेज पार्किंग, DC आफिस पार्किंग धर्मशाला, VIP वाहनों की पार्किंग सांई ग्राऊण्ड धर्मशाला व न्यू हिमुड़ा कॉम्पलैक्स चरान खड्ड धर्मशाला में निर्धारित की गई है, जबकि देपहिया वाहनों की पार्किंग DIG आफिस (उ0ख0) धर्मशाला के नजदीक और बड़ी बसों के लिए पार्किंग दाड़ी ग्राऊण्ड, जोरावर स्टेडियम व अतिरिक्त व्यवस्था शहीद स्मारक से चीलगाड़ी रोड़ के साथ-साथ करी गई है।

इसके अतिरिक्त मैच देखने आने वाले दर्शकों को दाड़ी मेला ग्राऊण्ड से क्रिकेट स्टेडियम तक निशुल्क HRTC बस सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जो दर्शकों को दाड़ी वाया रैड क्रास चौक होते हुए कॉलेज चौक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक उतारेंगी।

समस्त सुरक्षा प्रबंध श्रीमति सुमेधा द्विवेदी, भा.पु.से, पुलिस उप महानिरीक्षक, उतरी खण्ड, धर्मशाला की निगरानी में व श्री खुशहाल शर्मा, भा.पु.से, पुलिस अधीक्षक ज़िला कांगड़ा के नेतृत्व में तैयार किये गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.