नसीब सिंह की अपराध विरोधी CIAB छू रही आसमान गणतन्त्र दिवस इतनी ज़ोरशोर से मनाया की देखते रह गए लोग, स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर एशिया पैलेस में किया ज़बरदस्त कार्यक्रम

0

श्री नसीब सिंह जोकि लंबे अरसे से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं, ने ह्रदय में जनसेवा को लेकर और भ्रष्टाचार व अपराधमुक्त भारत का एक सपना संजोया था, आज से 6 वर्ष पूर्व, जोकि आज साकार रूप धारण कर चुका है।

यह नसीब की दूरगामी सोच और सशक्त नेतृत्व का ही नतीजा है कि आज संस्था CIAB अपनी स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण कर सातवें वर्ष में पदार्पण कर कामयाबी की मंज़िलें छू रही है।

गत वर्षों ने पूरे भारत वर्ष में फैली इन एनजीओ ने भारत को अपराधमुक्त बनाने हेतु अपना सराहनीय योगदान दिया है जिसके लिए संस्था की कार्यकारिणी समेत सभी सदस्य समान रूप से बधाई की पात्र हैं।

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की एक विशेषता है कि यह हर वर्ष गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाती है तथा कई महानुभावों को सम्मानित करती है।

इसी कड़ी में इस बार भी सी.आई.ए.बी.ने एशिया पैलेस घुग्गार पालमपुर में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया तथा झंडा फहरा कर कई महानुभावों को सम्मानित किया।

ईशा चौधरी ने भारत माता का किरदार बखूबी निभाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी भट्ट , मुख्य संरक्षक माता गुजरी देवी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीब सिंह उपाध्यक्ष शिल्पा सिंह महासचिव दिनेश ठाकुर अंजना राणा अंजना चौधरी ,विशेष अतिथि रमेश चड्डा व राकेश बीज ,मंच सचिव पवन नाग मौजूद रहे।

मुख्याअतिथि को सम्मानित किया मुख्मसंरक्षक माता गुजरी देवी ने
और बाकी लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीब सिंह ने सम्मानित किया।

सी.आई.ए.बी. की मुख्य कानूनी सलाहकार श्री मति रूमा गुलेरिया ने संस्था की कार्य प्रणाली के बारे मे बताया और नशा, रिश्वत खोरी, अपराध इत्यादि समाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.