Crime Investigation & Anti-Corruption Bureau द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित, रक्तदानियों ने दिखाया जोश

0

Una

Gopal Rajput

राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर  Crime Investigation & Anti-Corruption Bureau (CIAB) की जिला ऊना इकाई की ओर से ऊना इकाई की सचिव श्रीमती संतोष कुमारी की अध्यक्षता में जनचेतना तथा रक्तदान शिविर का विधिवत आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अंब थाना प्रभारी श्री आशीष पठानिया और उनकी टीम तथा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री नसीब सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ज़िला ऊना के रामलीला ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री आशीष पठानिया ने भारी संख्या में उपस्थित उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि CIAB  द्वारा जो जनचेतना शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है वह अति सराहनीय है तथा हम सबको इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

इसके लिए उन्होंने CIAB के अध्यक्ष श्री  नसीब सिंह की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनका आभार भी व्यक्त किया ।

उन्होंने उपस्थित जनों को समाज में व्याप्त कुरीतियों से अवगत कराया तथा उन्हें दूर करने के लिए हर तरह के भरसक प्रयत्न किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी सदस्यों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। रक्तदान- महादान की बात की सत्यता प्रकट करते हुए उन्होंने कई यूनिट ब्लड जमा किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को अम्ब इकाई की सचिव श्रीमती संतोष कुमारी ने कुल्लू शॉल एवं बैज देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने CIAB के Founder President श्री नसीब सिंह को भी शॉल एवं बैज लगाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में ऊना इकाई का विस्तार करते हुए समस्त रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देेेे उन्हें सम्मानित भी किया तथा उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर CIAB के अध्यक्ष श्री नसीब सिंह ने समाज से कुरीतियों को समाप्त करने व अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करने का सुझाव दिया।

उन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु आए हुए सभी साथियों सहित मुख्य अतिथि का आभार जताया तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह अत्यधिक सफल कार्यक्रम था यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि CIAB का गठन 15 अगस्त 2016 को विधिवत रूप से पालमपुर में किया गया था और तब से लेकर आज तक यह संस्था निरंतर उन्नति की मंजिलों को छूती जा रही है तथा समाज के उत्थान में अपना सराहनीय योगदान दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.