“फूलों की खेती और सुगंध मिशन में मधुमक्खी पालन का एकीकरण” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से दो प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

“फूलों की खेती और सुगंध मिशन में मधुमक्खी पालन का एकीकरण” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से दो प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

23.11.2021 को शेगली और टिहरी (मंडी जिला) में “फूलों की खेती और सुगंधित फसलों में मधुमक्खी पालन के एकीकरण” के लिए 43 किसानों ने भाग लिया । अगले दिन 24.11.2021 को समोह एवं विजयपुर (जिला बिलासपुर) में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां लगभग 53 किसान प्रशिक्षण में शामिल हुए और लाभान्वित हुए ।

इस कार्यक्रम में किसानों को आधुनिक मधुमक्खी पालन के विभिन्न पहलुओं जैसे मधुमक्खी कालोनियों के प्रबंधन, मधुमक्खियों के कीट एवं रोग प्रबंधन और शहद के साल भर उत्पादन के लिए अमृत पौधों की खेती पर प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में, शहद और उसके उत्पादों (मधुमक्खी मोम, पराग और प्रोपोलिस) के साथ-साथ शहद की गुणवत्ता और स्वच्छ निष्कर्षण के लिए बेहतर मधुमक्खी के छत्ते का दृश्य प्रदर्शन भी किया गया ।


डॉ. संजय कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर ने परागण, उच्च उत्पादन और अतिरिक्त आय के लिए फूलों की खेती, सुगंधित और अमृत से भरपूर फलों की फसलों में मधुमक्खी पालन को एकीकृत करने के लिए किसानों को अपना संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.