सीएसआईआर पालमपुर में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान
लैब में लगी आग से मची अफरातफरी,
पालमपुर
विज्ञान में शोध क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके सीएसआईआर आईएसबीटी संस्थान पालमपुर में शनिवार सुबह आग लगने से संस्थान का करोड़ों का नुकसान हो गया है। हालांकि नुकसान का असली पता आकलन के बाद ही चल पाएगा।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग पालमपुर से दो ड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग के रौद्र रूप को देख अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी बैजनाथ से बुलानी पड़ी।
आग को बुझाने में करीब तीन से चार घंटे लग गए। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी आग लगने के कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सीएसआईआर संस्थान के एक भवन में आग लग गई। इसका पता चलते ही सुबह चौकीदार ने संस्थान के अधिकारियों की सूचना दी।
सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और की सूचना अग्निशमन विभाग
आग लगने से जला सामान
और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। सूत्रों की मानें तो यह आग एक प्रयोगशाला में लगी थी। इससे संस्थान को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
हालांकि, यह नुकसान तीन करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है, लेकिन असली पता आकलन के बाद ही पता चलेगा। संस्थान के निदेशक पालमपुर में न होने के कारण संस्थान से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों की मानें तो संस्थान निदेशक के पालमपुर पहुंचते ही इस पर एक कमेटी गठित की जा सकती है।
इसमें आग लगने के कारणों और हुए नुकसान की जानकारी दी जा सकती है।
पालमपुर और बैजनाथ से अग्निशमन वाहन बुलाकर आग पर काबूपाया।
तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
अग्निशमन विभाग के प्रभारी ठाकुर दास ने बताया कि सुबह आगजनी का पता चलते ही विभाग की पालमपुर से दो और बैजनाथ से एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। कहा कि प्रथम दृष्टि पर करीब तीन करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है। लेकिन इसका पता इसके पूरे आकलन के बाद ही चलेगा।
शार्ट सर्किट लग रहा कारण : GURBACHAN SINGH DSP
डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने कहा कि सीएसआईआर में लगी आग की सूचना पुलिस को भी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है, लेकिन पुलिस सारे तथ्यों की जांच कर रही है।
अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने जल्द आग पर काबू न पाया होता तो यह नुकसान और बढ़ सकता था। आगजनी से हुए नुकसान से शोध कार्य भी कुछ दिन के लिए प्रभावित हो सकते हैं।