*पूरी दुनिया में CSIR पालमपुर ने लहराया परचम

AMITABH BACHAN PRAISED CSIR PALAMPUR in KBC Show

0

* KBC में छाया CSIR *
 पूरी दुनिया में CSIR पालमपुर ने लहराया परचम 

INDIA REPORTER TODAY.com
PALAMPUR :  RAJESH SURYAVANSHI
उस समय हिमाचल वासी, विशेष रूप से पालमपुरवासियों और CSIR के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई जब “कौन बनेगा करोड़पति” मेगा टीवी शो में अमिताभ बच्चन। । ने हींग की खेती से सम्बद्ध सामग्री से एक प्रश्न पूछा। बच्चन का सवाल था- * अक्टूबर 2020 में भारत में पहली बार किस राज्य में हींग की खेती शुरू हुई थी *,
अक्टूबर 2020 में, भारत में पहली बार हींग की खेती किस राज्य में शुरू की गई थी?
* विकल्प *: (ए) केरल (बी) हिमाचल प्रदेश (सी) टीएम (डी) उत्तर प्रदेश
जवाब बिल्कुल सही आया * हिमाचल * और सक्षम जीत 1 लाख 60 हज़ार रुपए गए।
इसके उपरांत अमिताभ बच्चन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के किसानों ने सीएसआईआर पालमपुर की मदद से हींग की खेती शुरू की है।

वर्तमान में, भारत अफ़गानिस्तान और ईरान से हेनेकिस्तान से 600 करोड़ हेन्ग आयात करता है, 600 करोड़ के हींग का आयात होता है, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान और अरबेकिस्तान से भारत में, लेकिन अब हमारे देश में आत्मनिर्भरता प्रबल हो रही है। हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। वह समय होगा जब हम केवलंग एक्सपोर्ट करेंगे दूसरे देशों को और यह संभव हो पाया है केवल और केवल सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के काबिल वैज्ञानिकों की मदद से।

सभी राज्यवासी विशेष रूप से और पालमपुर के लोग सीएसआईआर के डायरेक्टर डॉ। संजय कुमार और उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिनकी मेहनत और आधुनिक तकनीक के कारण आज उनके क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में रौशन हो रहा है।
हिमाचल रिपोर्टर मीडिया नेटवर्क ईश्वर से यही कामना करता है कि CSIR-IHBT पालमपुर के वैज्ञानिक और अधिक उन्नति करें और पूरी दुनिया में उनकी जयजयकार हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.