सीएसआईआर-आईएचबीटी ने मनाया  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा दिये गए योगदान एवं उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं

0

सीएसआईआर-आईएचबीटी ने मनाया  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

सीएसआईआर – हिमालयन जैवसंपदा प्रौद्योगिकीसंस्थान, पालमपुर ने 08 मार्च, 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया।

संस्थान के निदेशक,डा. संजय कुमार ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को हर साल इस दिन दुनिया में जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा दिये गए योगदान एवं उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और महिलाओं की समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं। उन्होनें, अनुसंधान में उपलब्धियों एवं कोविड-19 महामारी के दौरान संस्थान कि महिलाओं दुयारा दिये गए योगदान के बारे में बताया तथा उनकी सराहाना की। उन्होंने कहा कि अर्थपूर्ण आख्यानों, संसाधनों और गतिविधि के माध्यम से दुनिया भर में लिंगभेद के प्रति जागरूकता और भेदभाव को कम करने में मदद मिल सकती है।

इस अवसर पर, डॉ. डी. के.असवाल,निदेशक, सीएसआईआर-राष्‍ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली ने “संस्थान बिल्डिंग के लिए नेतृत्व: राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला की कहानी”विषय पर अपने विचार प्रस्तुतकिए। बड़ी सरलता से उन्होनेंदेश के विकास और समाज के प्रति सीएसआईआर की भूमिका के बारे में बताया। इसके अलावा, उन्होनेंदर्शकों को सूचित किया कि राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला देश का टाइम कीपर है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भारत में उच्चतम स्तर और आवृत्ति माप के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने बताया कि अपने स्वयं के मापन और मानकों को विकसित किए बिना हम विकसित देश नहीं बन सकते। इससे पहले उन्होनें,बच्चों, बड़ों या जीवन-साथी की देखभाल और गृहस्थ में महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान की प्रशंसा की। महिलाओं के इन गुणों को ध्यान में रखते हुए, समाज उनसे राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रबंधन की अपेक्षा करता है। डॉ अस्वल ने इस अवसर पर संस्थान के प्रांगण में स्थित राष्ट्रीयध्वज पोडियम का अनावरण भी किया।

इसके अलावा, कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों, छात्रों के साथ-साथ पूर्व कर्मचारियों और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.