एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर में विद्यार्थियों में बढ़ते हुए कोरोना पॉज़िटिव मामलों के चलते हड़कंप मचा हुआ है तथा सनसनी का माहौल व्याप्त है। कोरोना पॉज़िटिव मामलों का बढ़ता हुआ क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
जैसे-जैसे स्वास्थ्य विभाग टेस्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता जा रहा है वैसे-वैसे कोरोनावायरस संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि होती जा रही है।
पहले दिन 50 मामले और अगले ही दिन यानि सोमवार को 63 और विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में यूनिवर्सिटी में हुए लगातार तीन कार्यक्रमों की वजह से यह भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है। इन कार्यक्रमों में हिम तरंग महोत्सव भी शामिल है।
गौरतलब है कि अभी तक यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और हजारों कर्मचारियों के कोविड टेस्ट नहीं हुए हैं । अगर स्वास्थ्य विभाग टेस्ट की प्रक्रिया जारी रखता है तो न जाने कितने और कोरोना पॉजिटिव मामले यूनिवर्सिटी में देखने को मिलेंगे।
इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को चाहिए कि यूनिवर्सिटी स्टाफ के अधिक से अधिक कोरोनावायरस के टेस्ट करवाए जाएं ताकि हालात को बेकाबू होने से रोका जा सके।