डॉक्टर हरिंदर कुमार चौधरी वॉइस चांसलर हिमाचल प्रदेश विषय विश्वविद्यालय पालमपुर को हसरकार से नहीं मिली एक्सटेंशन, उनका 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Prof. HK Chaudhary
Ex VC HPKV PALAMPUR

डॉ एके चौधरी का कुलपति का कार्यकाल आज शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया।

ऐसी स्थिति में जबकि डॉक्टर चौधरी विश्वविद्यालय से रिटायर हो चुके हैं, वह अब सीनियर मोस्ट फैकल्टी मेंबर भी नहीं है और कानूनी तौर पर आज शाम 5:00 बजे के बाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी नहीं है क्योंकि इनका 3 साल का कार्यकाल 21 अगस्त 2023 को शाम 5:00 बजे जोकि कानूनी तौर पर किसी भी कार्यालय का कार्य समय होता है को समाप्त हो गया।

ऐसे नियम के अनुसार 21 अगस्त 2003 को शाम 5:00 बजे तक डॉक्टर चौधरी को यदि कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है माननीय राज्यपाल महोदय के ऑफिस से तो कानूनी रूप से कुलपतिमहोदय  को अपना पद त्यागना होता है, 5:00 बजे के बाद राज्यपाल कार्यालय को भी कानूनी तौर पर डॉक्टर चौधरी के सेवा विस्तार के बारे में विचार करने से कानूनी अड़चन सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.