Cylinder फटने से लगी भयंकर आग

Cylinder फटने से लगी भयंकर आग

0

Munish Koundal

Chief Editor

जिला कुल्लू के कुल्लू शिलीराजगिरी पंचायत के जनाहल गांव में में दोपहर 12:00 बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। जिसके कारण फतेह सिंह और तेजा सिंह का अढाई मंजिला लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। कार सेवा संस्था को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने तुरंत तुरंत जनाहल गांव जाकर घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को फौरी तौर पर बर्तन, कंबल और राशन आदि दिया। वह आगे भी हर संभव मदद का संस्था की ओर से आश्वासन दिया।

Leave A Reply