सिलेंडर फट जाने के बाद शीला देवी को दी गई कार सेवा दल द्वारा राहत सामग्री
कार सेवा दल के आजीवन सदस्य प्रदीप जैन द्वारा दिया गया परिवार को गर्म कपड़े वह घरेलू सामान
सिलेंडर फट जाने के बाद शीला देवी को दी गई कार सेवा दल द्वारा राहत सामग्री
कार सेवा दल के आजीवन सदस्य प्रदीप जैन द्वारा दिया गया परिवार को गर्म कपड़े वह घरेलू सामान

CHIEF EDITOR
तलोगी गांव की शीला देवी के घर पिछले कुछ दिनों पहले सिलेंडर फट जाने के कारण उपरी मंजिल लकड़ी की छत जल गई और वहां रखे हुए गर्म कपड़े व घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।
शीला देवी लोगों के घरों में साफ-सफाई के कार्य करके अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाती है इनके पति काफी समय से बीमार चल रहे हैं जिस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है आग के कारण बारिश के दिनों में आजकल छत से भी पानी टपकने लगा है जहां अब लोहे की चतरो की आवश्यकता है शीला देवी कार सेवादल संस्था के ऑफिस मदद के लिए पहुंची और आप बीती सुनाई पड़ोसियों और रिश्तेदारों की तरफ से भी बहुत कम मदद मिली है जिससे इनका केवल राशन का ही गुजारा हो पा रहा है।
संस्था के आजीवन सदस्य प्रदीप जैन द्वारा इन्हें किचन सामग्री और गर्म कपड़े, कंबल इत्यादि दिए गए इस नेक कार्य में उपस्थित रहे कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, रामप्रसाद शर्मा, मनीराम, मुकेश अरोड़ा उपस्थित रहे।