डिपुओं में नवंबर में 22 रुपये तक सस्ती मिलेंगी दालें
दाम गिरने से 19 लाख कार्ड धारकों को मिलेगी राहत
डिपुओं में नवंबर में 22 रुपये तक सस्ती मिलेंगी दालें
SHIMLA: GEETA CHOPRA
शिमला। हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में नवंबर में तय रेट से 22 रुपये सस्ती दालें मिलेंगी।
उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें दी जा रही हैं। इनमें दाल चना, मूंग, मलका और माश की दाल शामिल है। दालें प्रति किलो 22 रुपये तक सस्ती होंगी। प्रदेश सरकार केंद्रीय सरकारी
दाम गिरने से 19 लाख कार्ड धारकों को मिलेगी राहत
है। बताया जा रहा है कि दालों के दाम गिरने से उपभोक्ताओं को सस्ती दालें मिलेंगी। अभी एपीएल उपभोक्ताओं एजेंसी नैफेड से दालों की खरीद करती को 67 रुपये मूंग, 82 रुपये मलका70 रुपये माश की दाल दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते महीने डिपो में दालें 20 रुपये तक महंगी हो गई थीं। प्रदेश में 19 लाख के करीब राशनकार्ड उपभोक्ता हैं।
सरकार उपभोक्ताओं को तीन दालें, दो लीटर तेल (सरसों और रिफाइंड), चीनी और नमक सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल केंद्र सब्सिडी पर प्रदेश को दे रहा है। सरकार दालों की खरीद केंद्रीय सरकारी एजेंसी नैफेड से खरीदती है।