मै मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के इस फैसले का स्वागत करता हूं : दीपक डडवाल

0

SHASHWAT NAG

करणी सेना देहरा विधानसभा के अध्यक्ष एब युवाशक्ति वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हि. प्र.) श्री दीपक डडवाल ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि मै मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के इस फैसले का स्वागत करता हूं कि बाकी बर्गो की तरह स्वर्णो को भी अपनी बात रखने के लिए जो स्वर्ण आयोग गठन करने की बात जो बात कही है। उसके लिए मुख्यमंत्री जी का तहदिल से धन्यवाद करता हूं ओर आशा करता हूं की मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी अपने कहे अनुसार तीन महीने के अंदर स्वर्ण आयोग का गठन करेंगे।

Leave A Reply