बिलासपुर हिमाचल प्रदेश मे DAESI कार्यकर्म के तहत प्रमाणपत्र वितरण समरोह का सफलता पूर्ण आयोजन किया गया
आज दिनांक 18.05.2022 को परियोजना निदेशक आत्मा जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश और राज्य कृषि विस्मार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान- मशोबरा द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर (DAESI) कार्यकर्म के तहत जिला बिलासपुर के बैच 2019-2020 को इनप ट डीलर्स के लिए प्रमाणपत्र वितरण समरोह का आयोजन किया गया जिस मे जिला भर से 37 इनपुट डीलर्स ने भाग लिया। इस समरोह मे डॉ. राजेश सूद, निदेशक समिति ने मुख्या अतिथि के रूप मे भाग लिया । समारोह मे 37 इनपुट डीलर्स को प्रमाणपत्र दिया गया जिन्होने सफलता पूर्वक अपनी लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इस समारोह के दौरान डॉ. राजेश सूद, निदेशक समिति ने सभी इनपुट डीलर्स से निवेदन किया वो निस्वार्थ भाव से किसानो की सेवा करें और उन्हें समय समय पर सही जानकारी उपलब्ध करवाते रहे। इस समारोह मे डॉ. पवन कुमार निदेशक बिलासपुर, डॉ. देश राज शर्मा DPD ATMA बिलासपुर, डॉ. रितेश गुप्ता DPD ATMA बिलासपुर, डॉ. पुनीत डोगरा, प्रशिक्षण अधिकारी समित और डॉ. बी. एस. पटियाल भी उपस्तिथ रहे।