देखिये, इतिहास रच डाला DAV SCHOOL पालमपुर के विद्यार्थियों ने, छुआ आसमान, लहराया सफलता का परचम, Principal V.K. Yadav व अध्यापकों को मिल रही बधाईयां

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पालमपुर के छात्रों ने एम. बी. बी. एस. तथा प्रोद्योगीकि संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किये

0

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पालमपुर के छात्रों ने एम. बी. बी. एस. तथा प्रोद्योगीकि संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किये

Dr. K.S. Sharma

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पालमपुर के 7 छात्र विभिन्न संस्थानों में चयनित हुए जिनमें अथर्व सूद का चयन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में हुआ है, इनके पिता विपुल सूद कृषि विश्वविद्यालय में बतौर ऑडिटर व माता श्रीमती रंजीता सूद अध्यापिका हैं ।

श्रेय शर्मा का चयन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में हुआ है, इनके पिता श्री अश्वनी कुमार गणित प्राध्यापक हैं ।

दीक्षा शर्मा का चयन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में हुआ है, इनके पिता श्री कपिल शर्मा व्यवसाई हैं ।

रिया का चयन गवर्नमेंट वेटरनरी कॉलेज जम्मू में हुआ है, इनके पिता श्री एस.पी. त्यागी वेटरनरी कॉलेज पालपमुर में प्राध्यापक हैं ।

नियति नागी का चयन एन.आई.टी. जयपुर में हुआ है, इनके पिता श्री मनोज नागी, लेफ्टिनेंट कर्नल हैं ।

शिवांश कटोच का चयन चयन एन.आई.टी. हमीरपुर में हुआ है। इनके पिता श्री विक्रम चन्द कटोच एस. डी. एम. कार्यालय पालमपुर में कार्यरत हैं व माता श्रीमती सुषमा देवी अध्यापिका है ।

सक्षम कपूर का चयन एन. आई.टी हमीरपुर में हुआ है इनके पिता श्री सोनीपथ, एम.ई.एस में एस.डी.ओ. के पद पर कार्यरत है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वी. के. यादव, प्रबन्धक श्री जी. के. भटनागर एवं चेयरमैन श्री बी. बी. एल. बुटेल जी ने बच्चों एवम् उनके अभिभावकों को उनकी उत्कृष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.