DAV School की तीनों सगी बहनों (Triplets) शैवी, ब्रह्मी व धानवी ने रच डाला इतिहास, अपनी माता अंजली उनियाल व पिता संजय उनियाल (Sr. Scientist-CSIR IHBT) का सिर किया गर्व से ऊंचा, स्थानीय मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन बृज बुटेल व स्कूल प्रबंधक जी.के. भटनागर ने प्रिंसीपल वी.के. यादव, अध्यापक वर्ग, माता-पिता, विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ़ को दीं शुभकामनाएं

आज से 14 साल पहले तीनों बच्चियों की एडमिशन करवाने के लिए खड़े थे पंक्ति में सबसे आगे

0

हार्दिक शुभकामनाएं!

ALPHA ACADEMY
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

तीनों बहनों ने पुनः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रह कर रचा इतिहास

शैवी उनियाल, 96%
ब्रह्मी उनियाल, 94%
धान्वी उनियाल, 94.8%

दिनांक 22 जुलाई, 2022 को सी.बी.एस.ई. का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पालमपुर (हि०प्र०) का परीक्षा परिणाम 96.38 प्रतिशत रहा ।

विद्यालय में बारहवीं कक्षा के 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, और साथ ही साथ विद्यालय के 75 विद्यार्थियों ने ही प्रथम श्रेणी में (60 प्रतिशत के ऊपर) अंक प्राप्त किए ।

विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, जिसमें , 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान धान्वी उनियाल प्रथम स्थान शैवी उनियाल ने – 94.8 प्रतिशत तथा और ब्रह्मी उनियाल ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अभिताश 92.4 प्रतिशत, कल्पना ठाकुर – 92 प्रतिशत, कोमल पुरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।

शैवी उनियाल ने – बायोलोजी व फिजिकल एजुकेशन में 100 प्रतिशत और धानवी उनियाल ने फिजिकल एजुकेशन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
प्रधानाचार्य डा० वी० के० यादव ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इन्हीं तीनों बहनों ने कक्षा दसवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण किया था जिसकी पुनरावृत्ति कक्षा 12 में भी की गयी ।

शैवी उनियाल 96 प्रतिशत

धान्वी उनियाल 94.8 प्रतिशत

ब्रह्मी उनियाल 94 प्रतिशत

आज भी याद हैं वो पल

आज भी प्रिंसीपल श्री वी.के. यादव उस दिन को याद करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं जब CSIR-IHBT पालमपुर में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. संजय उनियाल इन triplets यानि तीनों सगी बहनों जिनका जन्म मात्र कुछेक मिनटों के अंतराल में हुआ था, का दाखिला करवाने हेतु विंडो के सामने पंक्ति में सबसे आगे खड़े थे। उस समय श्री यादव जी को अनायास ही आभास हुआ था कि ये तीनों बच्चियां इतिहास रचेंगी और एक दिन UPSC की परीक्षा भी पास करके रहेंगी…..

विद्यालय के बारहवीं कक्षा के उत्साह वर्धक परीक्षा परिणाम के फलस्वरूप विद्यालय की स्थानीय प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री बृज बिहारी लाल बुटेल व विद्यालय के प्रबंधक श्री जी. के. भटनागर ने विद्यालय के अति उत्तम परीक्षा परिणाम के लिये प्रधानाचार्य डा० वी. के. यादव जी को, शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.