DAV स्कूल पालमपुर के दसवीं कक्षा के परिणाम उत्साहवर्द्धक, छाई खुशी की लहर

विद्यालय के प्रबंधक श्री जी० के० भटनागर ने विद्यालय के अति उतम परीक्षा परिणाम के लिये प्रधानाचार्य डा० वी० के० यादव जी को, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी

0

Rajesh Suryavanshi
editor-in-chief

दिनांक 03.08.2021 को सी.बी.एस.ई. का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, पालमपुर (हि०प्र०) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय में दसवीं कक्षा के 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, और साथ ही साथ विद्यालय के 115 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में (60 प्रतिशत के उपर ) अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के इकतिस (31) विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया, और कुल 119 विद्यार्थियों में से 68 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करके विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। जिसमें प्रथम स्थान तनिष्क सूद ने 96.4%, द्वितीय स्थान अरुण राणा ने 96.2%, व तृतीय स्थान अविशी सूद 96% ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वंशिका राणा 95.6%, – मृदुल सच्चर 95.2%, पावनी 95, उत्सवश्री -95%, ओजस्वी मनहास -95%, शाश्वत धीमान -94.8%, अरिहन्त सूद – 94.4%, श्रीयांश शर्मा – 94.2%, वंश प्राशर – 94.2%, उन्नति मिश्रा – 94.2%, अनन्या पासी 93.8%, संस्कार भंगालिया – 93. 8%, अभिमन्यु सूद -93.6%, अर्पि अवस्थी – 93.4%, अक्शिता सूद – 93.4%, दृष्टि राणा – 92.8%, समृद्ध सपोलिया – 92.6%, विशाखा शर्मा 92.6%, ईकांश कटोच – 92.2%, कृष्टि कौंडल 92.2%, अनवी सूद -91.8%, दिवयांश कपूर – 91.6%, सुर्या ठाकुर -91.6%, प्रिशा वर्मा -91.2%, हिमांशु कपूर 91%, राघव सिंह राणा – 91%, अर्पिता चौहान – 90.4%, और आयुष्मान बक्शी ने 90% अंक प्राप्त किए ।

विद्यालय के इतिस (31) विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया और कुल 119 विद्यार्थियों में से 68 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करके विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। जिसमें प्रथम स्थान तनिष्क सूद ने 96.4%, द्वितीय स्थान अरुण राणा ने 96.2%, व तृतीय स्थान अविशी सूद 96% ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वंशिका राणा 95.6%, मृदुल सच्चर 95.2%, पावनी – 95, उत्सवश्री -95%, ओजस्वी मनहास -95%, शाश्वत धीमान -94.8%, अरिहन्त सूद – 94.4%, श्रीयांश शर्मा – 94.2%, वंश प्राशर – 94.2%, उन्नति मिश्रा – 94.2%, अनन्या पासी -93.8%, संस्का
विद्यालय के दसवीं कक्षा के उत्साहवर्धक परीक्षा परिणाम के फलस्वरूप विद्यालय की स्थानीय प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री जोगेन्द्र लाल बुटेल, विद्यालय के प्रबंधक श्री जी० के० भटनागर ने विद्यालय के अति उतम परीक्षा परिणाम के लिये प्रधानाचार्य डा० वी० के० यादव जी को, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Advt.

Leave A Reply

Your email address will not be published.