कातिल का अंत करीब : #Most Wanted अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के समधी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद पूरे परिवार सहित हाउस अरेस्ट

0
Dheeraj Sood Advt
Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL

#Most Wanted अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के समधी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद पूरे परिवार सहित हाउस अरेस्ट

पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और कराची के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. पाकिस्तान में कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है. सोमवार को ऐसी खबरें आ रही हैं कि उसे जहर दिया गया है और वह गंभीर स्थिति में पाकिस्तान के एक अस्पताल में एडमिट है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है वह मर चुका है. खबर है कि दाऊद को कथित तौर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया और उसे

कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया. पाकिस्तानी मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद की हालत गंभीर है और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. कछ मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि दाऊद ठीक है और कराची के सुरक्षित घर में रह रहा है. इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि दाऊद के संबंधि पूर्व पाकिस्तान दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद को पूरे परिवार सहित हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
दाऊद पर पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा जैसे कई आतंकी संगठनों के साथ करीबी संबंध रखने का आरोप है.
मुंबई हमले का मोस्ट वांटेड है दाऊउ इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक से है. इस क्रिकेटर के बेटे की शादी दाऊद की बेटी से हुई है और जब यह शादी हुई तो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में भारी हंगामा हुआ. दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाकों की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें करीब 250 लोग मारे गए थे. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए थे. इन धमाकों ने मुंबई और पूरे देश में कई दंगों को जन्म दिया.

क्या है दाऊद और मियांदाद का संबंध

ऐसे में जब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दाऊद का करीबी रिश्तेदार बनने का फैसला किया तो इससे भारत ने काफी नाराजगी जताई. वह पाकिस्तानी क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि महान पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं. उन्होंने 124 टेस्ट, 233 वनडे और 402 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद 1996 में संन्यास ले लिया. मियांदाद ने टेस्ट में 8832 रन और वनडे में 7381 रन बनाए. उन्हें पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
मियांदाद के बेटे और दाऊद की बेटी की हुई है शादी

मियांदाद के भारत में कपिल देव और सुनील गावस्कर सहित कई करीबी दोस्त हैं, जो खेल के दिनों में उनके साथ खेला करते थे. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय मीडिया पर उनके बेटे जुनैद की दाऊद की बेटी माहरुख से शादी के संबंध में आधारहीन कहानियां छापने का आरोप लगाया था. रिपोर्टों के अनुसार, मियांदाद के बेटे जावेद ने 5 अगस्त 2005 को कराची में माहरुख से शादी की थी. उसके बाद एक शादी का रिसेप्शन था और कथित तौर पर दाऊद ने दोनों कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया क्योंकि वह तस्वीरों में दिखना नहीं चाहता था.

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL

Leave A Reply

Your email address will not be published.