DC IAS बेरवा के सख्त आदेश : राजस्व मामलों को बिना किसी कारण लटकाएं नहीं

0
Sukhu Govt
Sukhu sarkar
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr S K Sharma
Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma

राजस्व मामलों को बिना किसी कारण लटकाएं नहीं: डीसी, 
बोले, पंचायतों में विकास कार्यों की माॅनिटरिंग करें सुनिश्चित
मटौर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा कालेज का किया निरीक्षण

RAJESH SURYAVANSHI, EDITOR-IN-CHIEF, HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGAINST CORRUPTION, H.P. MOB. 9418130904, 8988539600, 01894299845, 01894292805
HR BAIRWA, IAS

 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व मामलों को बिना किसी कारण के लटकाएं नहीं तथा राजस्व मामलों के निपटारे में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे मामले जिनका समाधान आपके स्तर पर हो सकता है, उनका त्वरित निपटारा करें।

शुक्रवार को कांगड़ा में उपमंडल स्तर में राजस्व तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राजस्व के कार्य आम जनता के हितों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य होते हैं।

उपायुक्त ने इस दौरान तहसील और उप-तहसील स्तर पर अतिक्रमण, निशानदेही, तकसीम हुक्मी और खानगी, वारंट निष्पादन, इंतकाल (म्यूटेशन) तथा जमाबंदी के मामलों के निपटारे की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व मामलों के समयबद्ध निपटारे पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर इसके लिए हर महीने के आखिरी दो दिन राजस्व अदालतें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी रणनीति बनाकर राजस्व मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। छह महीने से अधिक लंबित मामलों को निपटाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि पंचायतों के समग्र विकास में समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में प्राकृतिक स्रोतों और अन्य संसाधनों के संरक्षण में समाज के सभी घटकों को जागरुक कर उनका सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारी की भूमिका अहम होती है।

उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण), ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

 

उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर समग्र मनरेगा पर विशेष फोक्स करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का सदुपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मटौर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया इसके साथ ही कांगड़ा में गोसदन तथा गाल्लियां में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मिले।

इस अवसर पर एसडीएम एसडीएम इशांत जस्वाल, डीएसपी अंकित शर्मा, तहसीलदार पूजा अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
ADARSH BAKERY, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.