प्रशासन हुआ सतर्क, हर हाल में हो कोविड़-19, उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर किया औचक निरीक्षण  नियमों की पालना,

0
प्रशासन हुआ सतर्क, हर हाल में हो कोविड़-19 नियमों की पालना
उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर किया औचक निरीक्षण 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
 : कोरोना संक्रमण  के बढ़ते केसों को देखते हुए और जिला में  संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के साथ सतर्कता और सावधानी के लिए सरकार द्वारा जारी  दिशा निर्देशों की अनुपालना  के लिए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने आज विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी।
इस दौरान उपायुक्त ने आज रात्रि 8 बजे बस स्टैंड धर्मशाला में भी औचक निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त ने बस स्टैंड में बाहरी राज्यों से आ रहे यात्रियों तथा बिना
 मास्क पहने  लोगों  के मौके पर ही कोविड टेस्ट भी करवाये।
उपायुक्त  ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार बार हाथ धोयें , अपने चेहरे को न  छुएं  , सेनिट्जर का प्रयोग करें,  सामाजिक दूरी का पालन करें,  ठीक ढँग से  मास्क पहने, बिना वजह घर से न  निकलें  तथा खाँसी बुखार  होने की स्थिति में  नजदीक के स्वास्थ्य  केन्द्र  में तुरंत जाँच करवाएं ।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण तथा टेस्टिंग अत्यंत जरूरी है। सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए जबकि कोरोना जैसे लक्षण होने पर लोगों को तुरंत कोविड टेस्ट नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों मे करवाना चाहिए जिससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा  सके।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.