आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पहले कराएं, पंजीकरण : उपायुक्त पंकज राय, I.A.S.

घाटी में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर भी आदेश जारी: उपायुक्त पंकज राय

0

आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पहले कराएं, पंजीकरण।

घाटी में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर भी आदेश जारी: उपायुक्त पंकज राय, I.A.S.

INDIA REPORTER TODAY
KEYLONG : AJAY

उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में कोविड-19  व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त पंकज राय ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल में स्थानीय लोगों के पास आ रहे कामगारों के कोरोना टेस्ट लाहौल-स्पीति भवन मनाली में किया जा रहा है।
उपायुक्त पंकज राय ने जानकारी दी कि टेस्ट करने से पहले लोगों को निम्नलिखित फ़ोन नo  945946135501900-202509,202510202517
पर पहले सूचित करना व पंजीकरण अनिवार्य होगा।
यहां से सत्यापित होने के पश्चात प्रतिदिन 100 लोगों की सूची ज़ारी की जाएगी, जिनका अगले दिन आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि उपरोक्त प्रक्रिया को अनुसरण करना अनिवार्य होगा। जो नेगिटिव होंगे उन्हें लाहौल आने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

राय ने बताया कि केलांग में भी यातायात व्यवस्था में दुर्गा माता मन्दिर से शाकस नाला तक की सड़क को नो पर्किंग ज़ोन तथा  प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 9 बजे तक एकतरफा आवाजाही रहेगी। जिसमें कि दुर्गा मंदिर से प्रवेश रहेगा।

वहीं त्रिलोकनाथ सड़क पर ज़ीरो पॉइंट से त्रिलोकनाथ, उदयपुर की ओर जाने वाली सड़क को
नो पार्किंग ज़ोन तथा प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 9 बजे तक एकतरफा आवाजाही के लिए रखा गया है। यह व्यवस्था प्रति वर्ष, अप्रैल से 20 नवम्बर तक लागू रहेगी।
उन्होंने कहा कि सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से  कोकसर की ओर बिना अनुमति के कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए उपमंडलाधिकारी केलांग से अनुमति आवश्यक होगी। क्योंकि मनाली से रोहतांग पास से जाने वाले वाहन नार्थ पोर्टल तक मनाली की ओर को वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के अंतर्गत रहेंगे।

बैठक में  सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.