





आर्किटेक्ट शशिकांत बधान की पत्नी का दुखद निधन
VIJAY SOOD

SENIOR CORRESPONDENT
पालमपुर घुगर से आर्किटेक्ट शशि बधान की धर्मपत्नी निशा बधान 44 साल की आयु में आज सुबह 7.30 के लगभग अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर स्वर्ग धाम को प्रस्थान कर गई । मात्र छोटी सी आयु में अचानक निशा के परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
निशा जी अपने पीछे परिवार में पति, दो बेटियां और बुजुर्ग सास ससुर को छोड़ कर गई हैं।
बड़ी बेटी सुदीक्षा सुंदरनगर पॉल्टेक्निकल कॉलेज से आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही है। जबकि छोटी बेटी प्रियांशी अभी छटी कक्षा में पढ़ रही है। उच्च शिक्षा प्राप्त निशा एक बहुत ही मृदु स्वभाव बाली और मिलनसार नारी थी।
अपने परिवार के अलावा पूरे क्षेत्र में भी उनका विशेष रुतबा था। आज उनके अंतिम दर्शनों हेतु उमड़ा जनसैलाब इसी बात को दर्शाता है कि निशा जी सही मायने में एक साधारण नारी नही बल्कि वो एक मां लक्ष्मी का ही रूप थी। हर कोई उनको अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा था। बात कड़वी है मगर सत्य है मृत्यु ही जीवन का सत्य है। भगवान परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में विशेष स्थान प्रदान करे। इंडिया रिपोर्टर की तरफ से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।



