विधायक आशीष बुटेल ने उठाया पालमपुर को  जिला बनाए जाने का मुद्दा

पालमपुर को जिला बनाया जाना अब तक  तर्कसंगत बन गया है

0

विधायक आशीष बुटेल ने उठाया पालमपुर को  जिला बनाए जाने का मुद्दा

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EDITOR
पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर को  जिला  बनाए जाने का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है।
 विधायक प्राथमिकता बैठक में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर को नगर निगम घोषित किया जा चुका है प्रदेश में सभी नगर निगम जिला मुख्यालय में हैं इसलिए पालमपुर को जिला बनाया जाना अब तक  तर्कसंगत बन गया है ।
वैसे भी पालमपुर के आसपास के सभी चुनाव क्षेत्रों की आबादी बहुत अधिक है और जिला बनाया जाना ना केवल तर्कसंगत है बल्कि न्याय संगत भी है। यहां India reporter time का  भी यह मानना है कि पालमपुर में  बहुत से मुख्य शिक्षण संस्थान हैं इसके अतिरिक्त आर्मी का डिवीजन एवं सीएसआईआर आईवीआरआई कृषि विश्वविद्यालय  निजी विश्वविद्यालय मौजूद है।
यदि पालमपुर को जिला बनाया जाता है तो इसमें पुलिस ट्रेनिंग सेंटर आयुर्वेदिक कॉलेज और कई नर्सिंग कॉलेज सम्मिलित हो जाएंगे। पालमपुर में विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट तथा दो सौ बिस्तरों  का हॉस्पिटल पहले से ही मौजूद है पालमपुर जिला कांगड़ा का मुख्य पर्यटन केंद्र होने के साथ-साथ शिक्षा का केंद्र भी बन चुका है तथा आने वाले समय में पालमपुर पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंची छलांग लगाने जा रहा है इसलिए पालमपुर को जिला बनाया जाना समय की मांग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.