नशे के विरुद्ध गठित दीपक शानन फोरम में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था भी बढचढ कर भाग लेगी :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ … 

नशे के विरुद्ध गठित दीपक शानन फोरम में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था भी बढ़-चढ़ कर भाग लेगी : प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ … 

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

. यह जानकारी समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने श्री दीपक शानन जी से मोबाइल पर बात करके दी ।

पूर्व विधायक ने कहा कोई ऐसा दिन नहीं जाता जिस दिन अखबारों में नशे के तस्करो एवं सोदागरों के पकड़े जाने की कोई न कोई खबर छपी हो ।

इस तरह इनके इन कृत्यों ने शान्त हिमाचल प्रदेश के नोजवानों को नशे के गर्तअर्थात लत में डालकर पूरे प्रदेश को बेहद अशांत करके रख दिया है ।

पूर्व विधायक ने कहा नौजवानो के उज्जवल भविष्य को इस तरह उजडता देख इस नशे की तबाही से आहत प्रदेश की 31समाज सेवा में समर्पित संस्थाओं ने मिलकर श्री दीपक शानन सेवानिवृत्त आई ए एस जिन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सराहनीय सेवाएँ देकर अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं को नशे के विरुद्ध फोरम का अध्यक्ष चुना है। पूर्व विधायक ने कहा दीपक शानन एक अति योग्य अधिकारी रहे हैं।

ऐसे में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था भी नशे के विरुद्ध अपना रुख स्पष्ट करते हुए इस फोरम के साथ अग्रदूत बनकर नशाखोरी को जड़ से उखाडने का संकल्प लेती है । इसी के साथ इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने इस फोरम की तमाम गतिविधियों एवं बैठकों में भाग लेने के लिए संस्था के सचिव धीरज ठाकुर को अधिकृत किया ।

Comments are closed.