ऐतिहासिक दैहण छिंज मेले के दूसरे दिन कांग्रेस के वारिष्ठ नेता व समाजसेवक राजेश रॉकी ने बतौर मुख्यातिथि दंगल प्रतियोगिता में शिरकत की
पालमपुर : तीन अप्रैल से छह अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण छिंज मेले के दूसरे दिन कांग्रेस के वारिष्ठ नेता व समाजसेवक राजेश रॉकी ने बतौर मुख्यातिथि दंगल प्रतियोगिता में शिरकत की। मौके पर मेला कमेटी के चेयरमैन, इंटक प्रदेश महासचिव व जिला कांगड़ा के अध्यक्ष संजय सैनी ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यतिथि राजेश रॉकी ने कहा कि यह मेले हमारी परंपरा का एक हिस्सा है जिससे हमारी भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृतिक धरोहरों का ज्ञान मिलता है।
आज कुछ ही कमेटियां हैं जो मेलों के अस्तित्व को बचाने में आगे आई हैं, जिनमें दैहण मेला कमेटी का अहम योगदान है, रॉकी ने कहा कि मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे को भी बल मिलता हैं। इस अवसर पर मुख्यतिथि राजेश रॉकी ने मेला कमेटी को उचित आर्थिक सहयोग भी दिया। गौरतलब है कि इस मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती में इस बार बड़ी माली ₹71000 व छोटी माली ₹41000 दी जाएगी। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष गगन कुमार, सचिव विक्रम, स्वरूप शर्मा, सन्नी धीमान साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि व मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।मेले में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की कुश्तियां भी करवाई जाएगी। इस बार कमेटी ने फैसला लिया है कि जो पहलवान पांच अप्रैल को कुश्ती लड़ेगा उसे ही छः अप्रैल को होने वाले फाइनल मुकाबले में दंगल लड़ने का मौका दिया जाएगा।
बॉक्स
पालमपुर। 5 अप्रैल को तीसरे दिन मेले में प्रमुख् व्यवसायी नितिन जंबाल मुख्य अतिथि होंगे। जबकि 6 अप्रैल को समापन पर यादविंद्र गोमा आयुष व खेल मंत्रालय हिमाचल प्रदेश बतौर मुख्य अतिथि मेले में शिरकत करेंगे।
फ़ोटो
Comments are closed.