भवारना
चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण छिंज मेले के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी नितिन जम्वाल ने किया। इस अवसर पर नितिन जम्वाल ने कहा कि आपसी भाईचारे के प्रतीक हमारे मेले हमारी संस्कृति को संजोए रखे हैं। पाश्चात्य के बड़ावे के बीच हमारे स्थानीय मेलों को जो बड़ावा मिला है। इससे यह प्रतीत होता है कि लोगों में हमारे स्थानीय मेलों के प्रति अभी बहुत रुचि है। यही हमारी धरोहर है। अपनी संस्कृति को बचा कर रखने में जो दैहण मेला कमेटी का योगदान है, काबिले तारीफ़ है। उन्होंने कमेटी का तह दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह मेला इसी तरह चलता रहे, इसकी वह कामना करते हैं। इस अवसर पर नितिन जम्वाल ने मेला कमेटी को 21000 रुपये मेले को सुचारू रूप से चलने के लिए दिए।
इस अवसर पर मेला कमेटी के चैयरमैन संजय सैनी, उपप्रधान दैहन पंचायत राकेश रिशु, मेला कमेटी के अध्यक्ष गगन कुमार, सचिव विक्रम सिंह व सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
शनिवार को मेला कमेटी द्वारा करवाये गए रस्साकस्सी मुकाबले में मराली माता महिला मंडल नगरी प्रथम, शिव शक्ति महिला मंडल समूला द्वितीय व पार्वती महिला मंडल दैहन व जागृति महिला मंडल सालन तृतीय स्थान पर रही। जिन्हें क्रमशः 11000, 7100 व 5100 रुपए ईनाम राशी मेला कमेटी द्वारा दी गई। बच्चों की म्यूज़िक चेयर प्रतियोगिता में अक्षरा गांव कसौटी पहले, रीमा दैहन दूसरे व पूजा दैहन तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें क्रमशः 1100, 900 व 500 रुपए ईनाम दिए गए।
मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती में इस बार बड़ी माली ₹71000 व छोटी माली ₹41000 दी जाएगी। दंगल में इस बार बड़ी व छोटी माली के लिए उन्ही पहलवानों का चयन किया जाएगा, जो कि 5 अप्रैल व 6 अप्रैल को अपना दमखम कुश्ती के मैदान में दिखाएंगे।
गौर हो की मेले के अंतिम दिन छह अप्रैल को मेले का समापन खेल व आयुष मंत्री यादविंदर गोमा व संजय चौहान चैयरमैन कृषि एवम ग्रामीण बैंक हिमाचल प्रदेश करेंगे।
फ़ोटो:
1. मुख्यातिथि नितिन जम्वाल को सम्मानित करते मेला कमेटी के चैयरमैन संजय सैनी।
2. मंच पर विराजमान मुख्यतिथि व मेला कमेटी सदस्य। 1