भवारना : संजय सैनी
हर वर्ष दो अप्रैल से शुरू होने वाला चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण छिंज मेला इस बार 3 अप्रैल को शुरू होगा। कमेटी के अध्यक्ष उर्बिधर शर्मा ने बताया कि यह फैसला कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत करके इसलिए लिया गया क्योंकि इस बार राज्य स्तरीय सलियाणा छिंज मेला एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। क्योंकि सलियाणा मेला समाप्त होने के पश्चात पहलवान दैहण मेले में शिरकत करते हैं। मेले का शुभारम्भ मेला कमेटी के चेयरमैन संजय सैनी करेंगे। चार अप्रैल को मेले की अध्यक्षता सलोह पँचायत के पूर्व उपप्रधान व अधिवक्ता अमित पंचकरण करेंगे। पांच अप्रैल को मेले के मुख्यातिथि प्रमुख व्यवसायी कपिल सपेहिया होंगे। छह अप्रैल को मेले का समापन अधिवक्ता रविन्द्र रणौत द्वारा किया जाएगा।
गौर हो कि देहण छिंज मेले में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के. पहलवान भी दंगल लड़ने आते हैं।इस मेले में राष्ट्रीय स्तर तक के पहलवान भाग लेते हैं।
मेले में हर बार की तरह कुश्ती के अलावा अन्य खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें रस्साकशी व कबड्डी शामिल है । मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती में इस बार बड़ी माली ₹61000 व छोटी माली ₹31000 दी जाएगी। दंगल में इस बार बड़ी व छोटी माली के लिए उन्ही पहलवानों का चयन होगा, जो कि 5 अप्रैल व 6 अप्रैल को अपना दमखम कुश्ती के मैदान में दिखाएंगे।