इस वर्ष ज़ोरदार होगा दैहन में मेले का आयोजन0

0

दैहन मेला कमेटी की पहली बैठक उर्विधर मेला कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

गौर हो कि दैहन छिंज मेला हर बर्ष की भांति दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक मनाया जाता था। परन्तु दो वर्ष के कॅरोना काल के चलते मेले बन्द थे। अब सरकार द्वारा मेलों को चलाए जाने की मंजूरी के चलते दैहन में भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। दैहन  छिंज मेले में  प्रदेश तथा  बाहरी राज्यों के  पहलवान भी  हिस्सा लेते हैं। दैहन मेले की आगामी बैठक 13 मार्च को होगी।

फ़ोटो: देहन मेला कमेटी के सदस्य बैठक करते हुए।

Leave A Reply