कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चैयरमेन जगदीश सपेहिया ने किया चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन मेले के तीसरे दिन का शुभारम्भ

0

भवारना

SANJAY SAINI

चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन मेले के तीसरे दिन का शुभारम्भ कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चैयरमेन जगदीश सपेहिया ने किया। इस मौके पर मेला कमेटी के  चेयरमैन सीता राम सैनी व कमेटी के अध्यक्ष ऊर्बिधर भी मौजूद रहे। जगदीश सपेहिया ने इस अबसर पर कहा कि ऐतिहासिक देहन छिंज मेला यंहा के स्थानीय लोगों के योगदान से ही सम्भव हो पाता हैं। उन्होंने

मेले के कुशल संचालन के लिए मेला कमेटी का धन्यबाद किया। उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों के उस होंसले को सलाम किया, जिन्होंने इस मेले को नई बुलंदियों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने देहन मेले का मुख्य आकर्षक रही महिला कुश्ती में महिला पहलवानों को बधाई दी। इस अवसर पर जगदीश सपेहिया ने मेला कमेटी को मेला संचालन के लिए 41000 रुपये दिये।

गौर हो कि देहन छिंज मेले में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के पहलवान भी दंगल लड़ने आते हैं। इस बार जो पहलवान चार अप्रैल को कुश्ती में लड़ा था, उसे में से ही पांच अप्रैल को फाइनल में लड़ाया जाएगा। इस बार बड़ी कुश्ती में विजेता पहलवान को ₹31000 रुपये व उपविजेता को ₹21000 इनाम दिया जाएगा । छोटी माली में विजेता पहलवान को 18000 रुपये व उपविजेता को ₹13000 नगद इनाम में दिए जाएंगे । पांच अप्रैल को मेले का समापन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वृज विहारी लाल बुटेल व सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल द्वारा किया जाएगा।

दैहन मेले के रस्सा कस्सी मुकाबले में महिला मंडल देहन वार्ड नम्बर 1 विजयी रही जबकि उपविजेता का खिताब महिला मंडल देहन वार्ड नम्बर 4 की महिलाएं को मिला।  विजेता टीम को ₹3300 व उपविजेता टीम को ₹ 2200 का नगद ईनाम दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.