देश में फैली महामारी के बावजूद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी: 975 अंक उछला सेंसेक्स, सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद

हैरानी का विषय है कि शेयर बाजार इतनी अच्छी तरह से परफॉर्म कर रहा है

0

आज शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखी गई और यह हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 50,000 के पार पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 975.62 अंक यानी 1.97 फीसदी ऊपर 50540.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 15175.30 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई थी। सबसे ज्यादा उछाल बैंकिंग इंडेक्स में आयाहै।

शेयर बाजार में इस तरह के हिसाब से कुछ लोग हैरान है तो दूसरी ओर इन्वेस्टर्स के चेहरों पर रौनक लौट आई है क्योंकि महामारी के चलते लोगों का सोचना था कि शेयर मार्केट में उनका कारोबार काफी गिर जाएगा परंतु आज की ट्रेन से लगता है कि शेयर बाजार में अभी जान बाकी है और वह अपने इन्वेस्टर्स को निराश नहीं करना चाह रहा।

SBI bank के शुद्ध लाभ में 80 फीसदी की तेजी आई और यह 6,450.75 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया और यह 5.06 फीसदी ऊपर 404 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 384.55 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में बैंक का बाजार पूंजीकरण 3.58 लाख करोड़ रुपये रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.