मशहूर न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना की हृदय गति रुकने से मृत्यु, कोरोना से भी थे संक्रमित
पत्रकारिता जगत में आया एक बहुत बड़ा शून्य
बीकेसूद: senior executive editor
मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था।
रोहित सरदाना के अचानक मृत्यु से पत्रकारिता के जगत में एक बहुत बड़ा सुनने पैदा हो गया है जिसे आने वाले के वर्षों तक भरा जाना असंभव सा लग रहा है ।रोहित सरदाना अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़कर गए हैं। प्रधानमंत्री गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सभी ने उनके मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है i
https://44b3fkwpd6dpdl7opeqhkyq20p.hop.clickbank.net/