पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की दो राज्यों में वापसी
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जोरदार हैट्रिक
Rajesh Suryawanshi editor-in-chief
ममता की चोट पर पड़ा वोट
दिल्ली। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग अब साफ हो चुके हैं। असम और पुडुचेरी को छोड़, केरल, बंगाल और तमिलनाडु में बीजेपी का जादू चलता हुआ नहीं दिखा। बंगाल में हालांकि, बीजेपी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बेहद शानदार जरूर रहा, लेकिन एकतरफा मुकाबले में ममता बनर्जी ने सत्ता में वापसी कर ली है। लेकिन यहां पर बीजेपी ने अपनी मौजूदगी अवश्य दर्ज करवाई हैं और बंगाल को एक सशक्त विपक्ष मिलने की संभावना है
बीजेपी को असम और पुडुचेरी में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला है और वहां पर वह सत्ता में वापस आती दिख रही है परंतु वहीं पर बीजेपी को दक्षिण में भी निराशा ही हाथ लगी। ना तामिलनाडु और ना ही केरल दोनों ही राज्यों में बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि, असम और पुडुचेरी में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा और यहां उसकी सरकार बनती दिख रही है। पांच राज्यों में से बीजेपी को दो में ही अपनी सत्ता का संतोष करना पड़ा।