DENTAL RADIANCE, Ultra Modern Hospital पालमपुर में शुरू

0

“DENTAL RADIANCE” हॉस्पिटल का उद्घाटन किया एस डी एम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया ने

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

मुख्य अतिथि एस डी एम अमित गुलेरिया ने इस नवीनतम अस्पताल में माइक्रो डेंटिस्ट्री , डेंटिस्ट्री टूरिज्म, ओर हिमाचल या अन्य राज्यों के डेंटल अस्पतालों से प्रशिक्षु चिकित्सकों को नवीनतम डेंटिस्ट्री प्रशिक्षण सुविधा  उपलब्ध करवाने हेतु संचालकों को बधाई दी।

अस्पताल के संचालक एंडोडोनिस्ट Dr. Anubhav Sood तथा इम्प्लांट्स विशेषज्ञ Dr. Swati Katoch ने बताया कि अब लोगों को अपने दांतों का उत्कृष्ट इलाज करवाने बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

इस अस्पताल में  नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ जनरल ट्रीटमेंट के अलावा माइक्रोस्कोपिक डेनिस्ट्री, माइक्रोस्कोपिक रुट केनाल, फुल माउथ रेहेबलिटेशन, सर्जिकल इम्प्लांट्स, स्माइल डिजाइनिंग, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट इत्यादि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

अस्पताल में सबसे पहले पुराने दाँत को ही बचाने की कोशिश रहेगी। उन्होंने बताया कि दंतचिकित्सा  स्वास्थ्यसेवा की वह शाखा है, जिसका संबंध मुख के भीतरी भाग और दांत आदि की आकृति, कार्यकरण, रक्षा तथा सुधार और इन अंगों तथा शरीर के अंत:संबंध से है।

शरीर के रोगों के मुख संबंधी लक्षण, मुख के भीतर के रोग, घाव, विकृतियाँ, त्रुटियाँ, रोग अथवा दुर्घटनाओं से क्षतिग्रस्त दाँतों की मरम्मत और टूटे दाँतों के बदले कृत्रिम दाँत लगाना, ये सभी बातें आती हैं।

कुछ विशिष्ट स्थितियों में, दांत की पुनर्स्थापना के लिये एन्डोडॉन्टिक उपचार करना आवश्यक होता है।  डेंटिस्ट्री टूरिज़्म के अंतर्गत बाहरी देशों के लोग भी यहां रहने की सुविधा के साथ साथ अपना इलाज करवा सकेंगे ।

अंत में डाक्टर गंभीर सूद तथा डाक्टर सुषमा सूद ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद जताया। इस मौके पर पालमपुर नगर निगम की मेयर पूनम बाली, डिप्टी मेयर अनीश नाग, डाक्टर कल्याण, डॉ करण शर्मा , डाक्टर विनय महाजन समेत इलाके के चिकित्सक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.