भंडाफोड़ : फर्जी दस्तावेज बनाकर देवदार के पेड़ों की ली टीडी

0

*💥SHOP IN MARANDA for sale
👉A Large shop located prominently in Main Bazar MARANDA (Palampur MC Area) is readily available for sale.

*🌈FIRST COME FIRST SERVE*

Large shop located prominently in Main Bazar MARANDA (Palampur MC Area) is readily available on rent

फर्जी दस्तावेज बनाकर देवदार के पेड़ों की ली टीडी

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

चुवाड़ी (चंबा) । फर्जी दस्तावेज बनाकर वन विभाग से दो देवदार के पेड़ों की टीडी लेने के मामले में पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर (आरओ) की शिकायत पर मलुंडा निवासी सरदार सिंह के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर किया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  मलुंडा छानबीन निवासी रोहित कुमार ने फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला को शिकायत की थी।

बताया कि व्यक्ति ने उनके नाम पर फर्जी दस्तावेज बना कर वन विभाग से दो देवदार के पेड़ों की टीडी ली है। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला वन मंडलाधिकारी की अगुवाई में टीम ने व्यक्ति मकान से लकड़ी बरामद कर सरदार के घर से लकड़ी बरामद कर ली।

आखिकार, इस मामले में अब रेंज ऑफिसर की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

उधर, एसएचओ चुवाड़ी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.