चिकित्सालय भवारना में मासिक बैठक का आयोजन डॉ दिलावर सिंह दियोल खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना की अध्यक्षता में

1

✍️संसार शर्मा

SANSAR SHARMA

न्युज टाइम रिपोर्टर टीवी पालमपुर
आज दिनांक 11/11/2021 को नागरिक चिकित्सालय भवारना में मासिक बैठक का आयोजन डॉ दिलावर सिंह दियोल खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना जी की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में भवारना स्वास्थ्य खंड के सभी चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने बताया कि आज तक ब्लाक भवारना में 121608 डोज लग चुकी है कोविड टीकाकरण की पहली डोज 72658 को लगी है जब कि दूसरी डोज 48950 को लगाईं गई है। अब ब्लाक की सभी..66 पंचायतों में कोविड टीकाकरण के सैशन लगाये जा रहे हैं। जिसमें आशा वर्कर , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रधान, उप्रधान, सदस्य लोगों को करोना का टीका लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।


बी एम ओ ने सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आवाहन किया।
स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि करोना की वैक्सीनेशन अब पंचायत स्तर पर हो रही है अब लोगों को टीकाकरण के लिए दुर नहीं जाना पड़ेगा। अब कोविड का टीकाकरण सी एच सी धीरा, खैरा व सी एच भवारना में शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक किया जायेगा यह इसलिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी करते हैं वह सुबह काम पर चलें जाते और शाम को घर में आते हैं ताकि वह भी काम से आने के बाद टीकाकरण करवा सकते हैं। यह व्यवस्था उन भाईयों के लिए की गई है। अतः सभी से निवेदन है कि टीकाकरण की पहली व, दुसरी डोज सभी लगवाये।
आज अरला पंचायत मैं कैंप लगाया गया जिसमें 150 लोगों ने अपनी वैक्सीन लगवाई इस नजदीकी कैंप का फायदा उठाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.